तूफान मेल न्यूज, औट
जिला मंडी के औट में भूस्खलन से दो मंजिला मकान ढह गया है। जिसमें दो लोग दब गए जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। यह घटना करीब 3:30 बजे की है जिसमें एक महिला व एक लड़के समेत दो लोगों के घायल होने का समाचार है। मकान में दबे घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए नगवाईं ले जाया गया । जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस मकान में मकान मालिक के अलावा दो परिवारो के 8 लोग किराये पर रहते थे। गनीमत यह रही कि हादसे के समय इसमें सिर्फ दो ही लोग मौजूद थे जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।