तूफान मेल न्यूज,मनाली।
मनाली थाना के अंतर्गत सुभाष ठाकुर पुत्र हेत राम बीपीओ छियाल जिला कुल्लू के बयान पर मुकदमा धारा 21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हुआ है। मनाली में आरोपी अर्श पुत्र वीरेंद्र कुमार गांव शुरू डाकखाना प्रिणी जिला कुल्लू उम्र 30 साल व दिवांशु पुत्र हरिश्चंद्र बीपीओ जवाहर नगर जिला मंडी उमर 24 साल से 1.2 ग्राम हीरोइन बरामद की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार
