रक्षाबंधन ,रक्षा सूत्र मन, वचन, कर्म की पवित्रता तथा प्रतिज्ञा का है सूचक
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। ब्रह्माकुमारी आश्रम कुल्लू में रविवार को राखी उत्सव मनाया गया। भाई बहन के अनूठे प्रेम के बीच रेशम की डोरी के बंधन को इस कार्यक्रम बखूबी दिखाया गया। बता दें ज़िला कुल्लू मुख्यालय के नज़दीक वाले आश्रम में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम मनाया गया। बहनों ने अपने भाई की लंबी आयु की कामना की। ब्रह्मकुमारी आश्रम की संचालिका बीके किरण व अन्य अभी बहनों ने आश्रम में आए भाई बहनों को राखी बांधी। बीके किरण ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व को समझाते हुए लोगों को शुभ संदेश भी दिया । वहीं परमात्मा को याद करने के लिए भी प्रेरित किया । उन्होंने रक्षाबंधन के बारे में बताया कि यह रक्षा सूत्र मन, वचन, कर्म की पवित्रता तथा प्रतिज्ञा का सूचक है । सभी बहन अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वर से उसके उज्ज्वल भविष्य और मंगल की कामना करती हैं । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कुल्लू आश्रम की संचालिका बीके किरण बहन ने रक्षाबंधन के बारे में बहुत सारी बातें बताई । कार्यक्रम में समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर का हिस्सा लिया । वहीं रक्षाबंधन के इस अयोजन में ब्रह्मभोज भी रखा गया था। कार्यक्रम में पहुंची बहनों व भाइयों ने राखी बंधवाने के साथ ब्रह्मभोज का भी आनंद लिया।