तूफान मेल न्यूज,मनाली। मनाली क्षेत्र से एक अद्भुत व भयानक तस्वीर सामने आई है। क्या यह बादल फटने का मॉडल है या इसी तरह बादल फटते हैं। हां कुछ यूं ही होता है बादल फटने का दृश्य। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर वशिष्ट की है जहां बादलों ने इस तरह अपना कब्जा क्षेत्र पर किया और 10 मिनट तक भारी बारिश हुई। हालांकि बादल नहीं फटा लेकिन हैवी रेनफाल जरूर हुई। अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी तरह बादल फटते हैं।
देखें:एक अदभुत व भयानक तस्वीर,क्या यह बादल फटने का मॉडल है
