तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की भयंकर त्रासदी में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार हर चुनौतियों का सामना कर जनहित को सुनिश्चित करने का संकल्प ले कर कार्य कर रही है और हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है। ये वाक्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने आज पत्रकारों के साथ हुई एक औपरिचारिक भेंट में कहे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में सैंकड़ों लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा, कई परिवार बेघर हुए और कई गांव/ शहर खतरे की जद में हैं। सीएम सुक्खू पहले दिन से ही राहत एवं पुनर्वास कार्यक्रम में जुट गए हैं। प्रत्येक जिला का दौरा कर, मौका- ए- हालात का जायजा लेकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं बल्कि आपदा प्रबंधन की कमान सीएम सुक्खू ने स्वयं संभाली है। इसी के मद्देनजर देश के नीति आयोग ने सीएम की पीठ थपथपाई। इस वावत नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के, वेरी ने एक पत्र के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना की है, जिसमें कहा गया है कि हिमाचल सरकार आपदा प्रबंधन टीमों सहित अन्य सभी हितधारक, जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि, समग्र आजीविका और आधारभूत संरचना को भारी क्षति हुई है, जिस के लिए नीति आयोग और वर्ल्ड बैंक ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने इस विकट घड़ी में प्रदेश की सहायता करने हेतु तथा सीएम की सराहना कर मनोबल बढ़ाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि आपदा से हिमाचल प्रदेश में अनुमानित 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है और सरकार सभी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
त्रासदी में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार हर चुनौतियों का कर रही है सामना:इंदु पटियाल
