तूफान मेल न्यूज,मंडी।
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की सराज के तहत पड़ती पंचायत लेहथाच में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से एक नव विवाहित महिला की मौत हो गई है। महिला की शादी को मात्र 3 महीने ही हुए थे। ऐसे में दोनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मृतक महिला की पहचान 27 वर्षीय ठाकरी देवी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार घर में जंगली मशरूम की सब्जी बनी हुई थी। घर में मात्र एक व्यक्ति को छोड़कर बाकी सभी तीन लोगों ने इस सब्जी का लुफ्त उठाया। खाना खाने के बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। यहां नव विवाहित महिला की तबीयत को ज्यादा बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उसे नैरचोक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
वहां से महिला को आईजीएमजी रेफर किया गया, यहां महिला ने शनिवार को दम तोड़ दिया। जबकि अन्य दो उपचाराधीन को घर भेज दिया है जहां उनकी हालत में सुधार है। मामले की पुष्टि डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने करते हुए कहा कि जंगली मशरूम खाने से महिला की मौत हो गई है।
जंगली मशरूम खाने से नवविवाहिता की मौत,3 महीने ही हुए थे शादी का जोड़ा पहनकर
