कुल्लू-मंडी की सीमा पर स्थित पनारसा का हंसू गांव को खतरा हो गया है। हंसू गांव के 50-60 मकान कभी भी भूस्खलन की चपेट में आ सकते हैं। दरअसल फोरलेन की गलत कटिंग के कारण इस गांव को खतरा हो गया है। अभी तक गांव के लोगों की जमीनें व बागीचे ध्वस्त हो चुके हैं और अब भूस्खलन आगे बढ़ रहा है और गांव के मकानों में दरारें आने लगी हैं। यहां के लोग खौफ में हैं।