तूफान मेल न्यूज , मनाली
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें मनाली विधानसभा से लक्ष्मण ठाकुर को महासचिव पद की जिम्मेदारी मिली इससे पूर्व लक्ष्मण ठाकुर कुल्लू महाविद्यालय में एस सी ए के अध्यक्ष पद पर रहे हैं उसके उपरांत एन एस यु आई व युवा कांग्रेस में अनेकों पद पर रह चुके हैं। इस जिम्मेदारी देने के लिए लक्ष्मण ठाकुर ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास जी, हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विनीत कंबोज जी, सह प्रभारी योगेश हांडा जी, हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी जी, मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ जी का धन्यवाद व आभार जताया है और युवा कांग्रेस जिला कुल्लू के अध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर जी और तमाम युवा कांग्रेस के साथियों का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया।
मनाली के लक्ष्मण ठाकुर को मिली हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस में महासचिव पद की जिम्मेवारी
