एयरलिफ्ट करके कुल्लू से चंडीगढ़ पहुंचाए चार मरीज

Spread the love

तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। वायुसेना का हेलीकॉप्टर आजकल आपदा में कुल्लू-मनाली व लाहुल-स्पीति के लोगों के लिए जीवनदायी साबित हो रहा है। गत दिनों जहां दो मरीजों की जान बचाई गई वहीं गुरुवार को चार मरीजों को कुल्लू से चंडीगढ़ के लिए एयरलिफ्ट कर रेस्क्यू किया गया है। गौर रहे कि भारी आपदा के बाद कुल्लू जिला का संपर्क शेष विश्व से कटा हुआ है और मंडी-कुल्लू सड़क मार्ग अबरुद्ध है। यह आपदा
खासकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों ओर परिजनों के लिए मुसीबत बन कर सामने आई है। विदित रहे कि 16 अगस्त को नाजुक स्थिति में 2 मरीज एयरलिफ्ट किए गए थे जोकि अब पीजीआई में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं

क्षेत्रीय अस्पताल में 4 मरीजों की हालत काफी गंभीर थी जिसपर जिला प्रशासन द्वारा एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद मांगी गई। जिला प्रशासन के पास कुल्लू से चंडीगढ़ भेजने के लिए कोई भी सड़क मार्ग उपलब्ध नहीं था वहीं मरीजों की हालत भी नाजुक बनी हुई थी।

वीरवार को एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचा जहां एसडीएम विकास शुक्ला और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की देखरेख में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया।

एडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि कल्याण चंद (78) पुत्र शिव चंद निवासी बदाह जिला कुल्लू, जितेंद्र (37) पुत्र मेघ सिंह निवासी घाटगढ़, बंजार जिला कुल्लू, रूपी देवी (70) पत्नी नेत्र सिंह निवासी निहारसी बाली चौकी, मंडी तथा अर्चना (13) पुत्री राजिंद्र निवासी त्रिलोकनाथ जिला लाहौल स्पीति को पीजीआई के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। इनके साथ एक एक अटेंडेंट भी भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!