तूफान मेल न्यूज, शिमला।
हिमाचल प्रदेश में आज से मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। ऐसे में प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है साथ ही लोगों सहित पर्यटकों को एहतियात बरतने की अपील की गई है। उधर शिमला के शिक्षण संस्थानों में छूटी घोषित की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश भर में 25 अगस्त तक मौसम के खराब बना रहने की संभावना जताई गई है।
वही आज के लिए यलो जबकि 23 और 24 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। भारी बारिश की संभावना के कारण बाढ़ और भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है।
ऐसे में पर्यटकों सहित आम लोगों को एहतियात बरतने की अपील की गई है साथ ही उन्हें नदी-नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है। खराब मौसम के चलते अनावश्यक आवाजाही न करने की भी अपील की गई है।