विजली महादेव रोपवे के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन,कुल्लू बाजार भी रहा बंद

Spread the love

तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।

देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

विजली महादेव रोपवे के विरोध में कुल्लू मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। विजली महादेव संघर्ष समिति के एलान पर सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय विधायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और रोपवे को सिरे से खारिज किया। यही नहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी प्रदर्शनकारियों के निशाने पर रहे।विजली महादेव में रोपवे लगाए जाने की योजना स्थानीय विधायक ववकेंद्र सरकार द्वारा तैयार की गई ओर बजट का भी प्रावधान किया गया है लेकिन विजली महादेव मंदिर से जुड़े हजारों लोग ओर हरियान इस फैसले से सहमत नहीं हैं।

विजली महादेव संघर्ष समिति द्वारा मंगलवार को बिजली महादेव रोपवे के विरोध में व्यापार मंडल से बंद का आह्वाहन किया गया। जिला मुख्यालय के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान जहां बंद रहे तो वहीं हजारों की संख्या में खराहल घाटी के लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
विजली महादेव रोपवे के विरोध में हजारों लोग शांगरी बाग में इकट्ठा हुए ओर वहां से रामशिला, आखाड़ा बाजार, सरवरी, लोअर ढालपुर होते हुए ढालपुर मुख्यालय पहुंचे जहां उपायुक्त कार्यालय के बाहर पहुंचे जहां विजली महादेव मंदिर कमेटी ओर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जनता को संबोधित किया।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष सर चंद ठाकुर ने कहा कि विधायक विजली महादेव रोपवे लगाए जाने की जिद्द पर अड़े हुए हैं। जबकि भूमि हमारी है विजली महादेव रोपवे के लिए स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा विधायक रोपवे बनाए जाने पर बल दे रहे हैं तो स्थानीय लोग, देवता से जुड़े लोग विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा विजली महादेव रोपवे किसी भी हालत में नहीं लगेगा। उन्होंने कहा इसके लिए हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर सरकार ने रोपवे पर अपना रुख न बदला तो यह विरोध प्रदर्शन ओर तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!