पलदी घाटी में बड़ी अबादी भूस्खलन के साये में
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,
इस बर्ष की बरसात पूरे प्रदेश में क़हर बन कर बरपी है। बरसात का दौर अभी भी जारी है व बरसात से नुक़सान के भयावह मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने मंगलवार को पलदी घाटी की थाटीबीड़ व गोपालपुर पंचायतों का दौरा किया।

यहाँ विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन से घरों, मकानों व ज़मीन का नुक़सान झेल रहे लोगों से मुलाक़ात कर उनकी व्यथा साझा की। इस दौरान विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पंचायत में हुए राहत व बचाव कार्यों की भी समीक्षा की। घाटी के मरौड़ व पटौला-खाटल गाँवों में ज़मीन का एक बहुत बड़ा भू-भाग दरक रहा है जिस कारण दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं व इतने ही मकानों को ख़तरा पैदा हो गया है।

विधायक शौरी ने कहा है कि पलदी घाटी को आने वाली मुख्य सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसे बड़े वाहनों के योग्य बनाने के विभाग को निर्देश किये गए हैं। इसके साथ ही पलदी घाटी के इन दरक रहे गाँवों में भू-सर्वेक्षण कराने की बात सरकार के समक्ष उठाई जाएगी, ताकि समय रहते बचाव के लिए अतिरिक्त उयाय किए जा सकें व भावी नुक़सान को कम किया जा सके। इस दौरान थाटीबीड़ पंचायत प्रधान दीवान वर्मा, उपप्रधान प्रेम सिंह, गोपालपुर पंचायत उपप्रधान गोविंद ठाकुर, पूर्व प्रधान राज कुमार, हरि सिंह, दूनी चंद व तुलसी राम आदि ग्रामीण साथ मौजूद रहे।