तूफान मेल न्यूज, केलांग
21 की रात को पुलिस थाना केलांग की टीम ने नाकाबंदी के दौरान मूलिंग पूल के पास एक गाड़ी नं0 HP01K8470 में तलाशी के दौरान 270 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस टीम में ASI उतम चन्द, HC जितेन्द्र कुमार न0 10, आ0 अमित कुमार न0 224, आ0 साहिल गुलेरिया न0 226, आ0 मोहित शांडिल न0 109 शामिल थे।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।मुख्य रूप से अटल सुरंग रोहतांग के खुलने और पर्यटक प्रवाह में वृद्धि के बाद इस तरह के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ रही है और जिला लाहौल और स्पीति के परिदृश्य में, यह जिला पुलिस द्वारा घाटी में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी खेप है।

जिला पुलिस अधीक्षक, मयंक चौधरी,IPS ने पुलिस थाना केलांग की टीम की सराहना की है और उन्हें ऐसे किसी भी उल्लंघनकर्ता को नहीं बख्शने और ऐसे अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है