तूफान मेल न्यूज़, कुल्लू। भुंतर तहसील में पहली बार किसी महिला तहसीलदार से पदभार संभाला है। बड़ी बात यह है कि 2021 बैच की तेज तरार युवा एचएएस अकांक्षा शर्मा ने प्रथम नियुक्ति नदौन में बतौर बीडीओ जॉइनिंग दी थी। नदौन में लगभग एक वर्ष एक माह सेवा देने के उपरांत ट्रैनिंग को लेकर भुंतर तहसील में अब बतौर तहसीलदार ज्वाइन किया है।मीडिया से विशेष बातचीत में अकांक्षा शर्मा ने बताया कि कुल्लू- मनाली एयरर्पोट भुंतर एवं पार्वती व ब्यास नदी एतिहासिक संगम स्थल जिस एरिया में स्थित है वहां की तहसील में बतौर तहसीलदार सेवा देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । उन्होनें कहा कि यहां के लोग सहयोग करने वाले हैं। वहीं अकांक्षा शर्मा ने कार्य को लेकर चर्चा करते हुए कहा की आपदा की इस घड़ी में रूटीन बर्क भी लगातार चला है। तहसील से संबंधित जो भी जनता के कार्य है उनको निपटने की प्राथमिकता रहेगी । वही आपदा को लेकर इन्होंने कहा कि भुंतर तहसील के अंर्तगत के प्रभावितों को अभितक 2 करोड़ 40 लाख तक रिलीफ फंड दे दिया गया है । बाकि प्रभावितों के मामले डिवीजन को भेज दिए हैं । कुछ एक मामले तैयार करके भेजने की तैयारी पर है । वहीं उन्होनें कहा की भुंतर का माहौल बहुत अच्छा है इस लिए भुंतर तहसील की पोस्टिंग से खुश हूं । आम जन के लिए मैं हमेशा सेवा में हाजिर रहूंगी । राजस्व विभाग के कर्मचारी, अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करना, कानून का राज स्थापित करना मेरी प्राथमिकता में है मुझे उच्चाधिकारियों द्वारा जो भी निर्देश मिलेगा उसका हरसम्भव पालन करूंगी ।
भुंतर तहसील में पहली बार महिला तहसीलदार का संभाला कार्यभार
