तूफान मेल न्यूज,बंजार।
प्रदेश में बरसात का दौर अभी तक थमा नहीं है। अभी भी भूस्खलन की ताजा घटनाएँ सामने आ रहीं हैं व संभावनाएँ भी बनी हुई हैं। बरसाती आपदा की मार से सामान्य जीवन अभी तक पटरी पर नहीं लौटा है। सरकार, प्रसाशन व जनप्रतिनिधि अपने अपने अधिकार क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर राहत व बचाव कार्यों में लगे हैं। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गम ग्राम पंचायत सराज के एक दिवसीय दौरे पर रहे।

विधायक शौरी ने दुर्गम क्षेत्र में स्वयं प्रभावितों के मध्य पहुँचकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की व लोगों की व्यथा साझा की। विधायक शौरी ने बांश, ढियों व जमाली आदि गाँवों में घर घर जाकर आम जन मानस से संवाद स्थापित किया। इस दौरान विधायक शौरी ने कहा कि यातयात व संचार व्यवस्था सुचारू रूप से अभी तक घाटी में नहीं चल पाई है जिस कारण राहत व बचाव कार्यों में विलंब हुआ है। कोई भी पात्र प्रभावित व्यक्ति राहत से वंचित न रहे ऐसे विभाग को निर्देश किए गए हैं। ऐसी विपरीत भूगोलिक व आवागमन परिस्थितियों में पंचायत प्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं से राहत व बचाव कार्यों में सहयोग का आग्रह किया गया है। ऊँचे पहाड़ी क्षेत्रों में व्यक्तिगत रूप से लोगों के बाग-बगीचों व ज़मीन का भारी नुक़सान हुआ है। सबंधित क्षेत्राधिकारियों को क्षतिपूर्ति के मामले बनाकर यथाशीघ्र यथोचित राहत पहुँचने के निर्देश भी किए गए हैं।