तूफान मेल न्यूज,शिमला।
पुर्वी लद्दाख में शनिवार को हुए सड़क हादसे में नौ सैन्यकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के फौजी जवान हवलदार विजय कुमार भी शहीद हो गए। विजय कुमार राजधानी शिमला के सुन्नी के नेहरा गांव के रहने वाले थे। परिजनों को जैसे ही बेटे के शहीद होने की सूचना दी गई, परिवार सन्न रह गया। जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम पौने पांच बजे की यह घटना है, इस दौरान आर्मी जवानों से भरी गाड़ी लेह के क्यारी में हादसे का शिकार हो गई। गाड़ी में दस फौजी सवार थे, इस दौरान यह गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई और 9 जवानों की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य जवान घायल है। लेह हादसे में सबसे अधिक हरियाणा के चार जवान शहीद हुए है। इसी तरह पंजाब, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और पंजाब के 1-1 जवान शहीद हुआ है। हरियाणा के 23 साल के जवान अनिल कुमार हादसे में घायल हुए हैं।
लद्दाख हादसे में हिमाचली जवान ने पाई शहादत
