तूफान मेल न्यूज, नाहन।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रदेश के जिला सिरमौर में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंच चुके हैं। वह सबसे पहले सिरमौर जिले के सतौन गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। इस दौरान जेपी नड्डा के सामने लोगों ने अपना खूब दुखड़ा भी रोया। लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। वही जेपी नड्डा ने भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेकर संबंधित विभागों को प्रभावितों की सहायता करने के निर्देश दिए।उधर, नड्डा अब शिमला और बिलासपुर के आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। वही उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पावटा के विधायक सुखराम चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।