तूफान मेल न्यूज, शिमला।
शिमला के समरहिल क्षेत्र में शिव बावड़ी मंदिर में हुए भूस्खलन के बाद शवों का मिलना जारी है। सर्च अभियान के छठे दिन शनिवार को मलबे से एक और शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान ईश शर्मा पुत्र पीएल शर्मा के तौर पर हुई है। ईश के पिता प्रोफेसर पीएल शर्मा और उनकी मां रेखा का शव पहले ही मिल चुका है। मृतकों की संख्या अब 17 पहुंच गई है।
समरहिल में माता-पिता के बाद अब मिला बेटे का शव
