तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो: अब 9 से 11 बजे तक कुल्लू-मंडी वाया कटौला चलेंगे सब्जी के बड़े ट्रक
प्राकृतिक आपदा के बाद कुल्लू का शेष विश्व से संपर्क कटने से जहां आम जनता परेशान हैं वहीं बागबान व किसानों की नगदी फसल भी खेतों में फंस गई हैं। लेकिन आज एसपी कुल्लू की स्टेक होल्डरों के साथ वर्चुअल बैठक हुई। इसकी जानकारी एलपीएस के अध्यक्ष सुदर्शन जस्पा ने दी। उन्होंने बताया कि अब किसान-बागबानों के उत्पाद खेतों में नहीं सड़ेंगे बल्कि बड़े ट्रकों के माध्यम से उत्पाद सब्जी मंडी पहुंचाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मंडी बाया कटौला बड़े ट्रकों के जाने का समय हर दिन 9 से 11 कर दिया है जिसके माध्यम से अब किसान-बागबानों के उत्पाद मार्किट तक पहुंच पाएंगे।