तूफान मेल न्यूज, सोलन।
जिला सोलन के कंडाघाट में ममलीघ के गांव जडोंन में बादल फटने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई जिससे क्षेत्र में मातम का माहौल है। यहां बादल फटने से रतिराम (60 वर्ष) के परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।दर्दनाक हादसा इस कदर था कि रतिराम को अपनी आंखों के सामने अपने बच्चों, पोतों और नातियों की मौत देखनी पड़ी। रोते बिलखते जो निकल पाए, वो निकल गए, लेकिन जब सांसे बंद हुई तब रतिराम की आस भी टूट गई। घटना में रतिराम के पैरों में भी चोटें आई, लेकिन रतिराम फिर भी अपने परिवार को बचाने की जदोजहद करता रहा।
जहां पर यह घटना हुई है, वहां पर तीन घर थे। एक रतिराम के बड़े बेटे का, दूसरा रतिराम की बेटी का, जहां पर उसके बेटी और दामाद बच्चों के साथ रहते थे। वही एक घर में रतिराम अपने छोटे बेटे के साथ रहता था, लेकिन आज यह तीनों ही घर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं।