तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। भारी तबाही के बाद कुल्लू-मनाली का संपर्क शेष विश्व से कटा हुआ है। कुल्लू-मनाली आने के सभी रास्ते बंद पड़े हैं। जिस कारण खाद्य सामग्री व डीजल-पेट्रोल की भी कमी होने लगी हैं।

गौर रहे कि भारी बारिश के बाद कुल्लू जिला का संपर्क शेष विश्व से कट गया है। कुल्लू-मनाली आने के सभी रास्ते बंद है। जिस कारण अभी सिर्फ हेलीकॉप्टर सेवा ही यहां के लोगों की सांसों की डोर खींच सकती है। कुल्लू से मंडी तक के सभी रास्ते बंद है। बारिश से आई तबाही के कारण भारी नुकसान हुआ है। गत माह जुलाई 9-10 व 11 को जहां कुल्लू जिला में भारी तबाही मची थी उससे उभरने का प्रयास ही किया जा रहा था कि अगस्त माह में ठीक एक माह बाद फिर तबाही मची और कुल्लू के अलावा मंडी जिला में भी भारी नुकसान हुआ। जिस कारण सड़क मार्ग को भारी नुक्सान पहुंचा है। कुल्लू से मंडी फोरलेन जगह-जगह क्षतिग्रस्त है और मंडी-कुल्लू वाया कटौला भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। वहीं पंडोह -चैलचौक भी बंद है। पंडोह-चैलचौक खुल भी जाता है तो कुल्लू-मनाली फिर भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाएगा। क्योंकि पंडोह डैम के पास फोरलेन को भारी नुकसान हुआ है।