तूफान मेल न्यूज, शिमला। जाको राखे सइयां मार सके न कोय,यह कहावत चरितार्थ हुई है शिमला में। प्रदेश के शिमला के फागली में एक लड़की मलबे में जिंदा बच गई। एसएसबी के जवानों ने लड़की का सुरक्षित रेस्क्यू किया। पिछले कल लैंडस्लाइड में दो परिवार के 10 लोग दब गए थे। इनमें से पांच को पांच घंटे रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाला गया, जबकि पांच अन्य की मौत हुई। फागली के लैंडस्लाइड में कमला ठाकुर (52 ), सुनीता (36), सलाऊदीन (30), याशीर खान (28) तथा एक अन्य व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई। वहीं पूजा ठाकुर (26 ), दीपक (26), नवीन (43), खुर्शीद (50), निरमा (23), विकास (42) और ममता (19) को चोटें आई है।
जाको राखे सइयां:दूसरे दिन मलवे से जिंदा निकली युवती
