तूफान मेल न्यूज, शिमला।
आपदा के कारण अब राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का शेड्यूल बदल गया है। अब राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की रस्म रिज मैदान शिमला में निभाई जाएगी और मनाली में सीपीएम सुंदर ठाकुर मनाली में तिरंगा लहराएंगे। पहले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाली में मनाया जाना था।