तूफान मेल न्यूज, शिमला।
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बारिश से तबाही का दौर जारी है। राज्य में जगह-जगह बादल फटने व भूस्खलन से 27 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 से अधिक लापता है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग ने राज्य में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आपदा के मद्देनजर सरकार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देकर आजादी का पर मनाया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में ‘एट-होम’ कार्यक्रम स्थगित
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शिमला में भूस्खलन घटना स्थल पर पहुंचे, जहां 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है। राज्यपाल ने कहा, ‘ध्वजारोहण किया जाएगा, स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में ‘एट-होम’ कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
कुल्लू में जश्न -ए-आजादी कार्यक्रम पर भी लगी ब्रेक
मनाली में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना था और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होने थे। वहीं सायंकाल कलाकेंद्र कुल्लू में जश्न -ए-आजादी का जश्न होना था। लेकिन सब पर पानी फिर गया।