200 पर्यटक फंसे,सिरमौर में 40 बच्चे फंसे
तूफान मेल न्यूज, डेस्क।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। कल रात से लगातार बारिश का दौर जारी है। पंडोह में बादल फटने से जहां तबाही मची है वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में भारी जानमाल का नुकसान है। पराशर के लिए जाने वाली सड़क पर बागीनाला पर बना पुल भारी बारिश के कारण बह गया है। इससे पराशर का संपर्क अब पूरी तरह से कट गया है। मंडी से कुल्लू वाया कटौला सड़क भी जगह-जगह बंद है। 200 से ज्यादा पर्यटकों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। डीएसपी पधर संजीव सूद का कहना है कि बारिश के कारण सड़क बहाली नहीं हो पा रही है। इसलिए अभी तक यह नहीं कहा जा सकता कितने लोग फंसे हुए हैं। उधर सिरमौर करीब 40 छात्र सड़क टूट जाने से फंस गए हैं। इन्हें ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। वहीं पंडोह में हालात वद से बदतर हो गए हैं। यहां कितना नुकसान है अभी तक कोई अंदाजा नहीं है क्योंकि भारी बारिश का कहर जारी है। पंडोह डेम की जमीन भी हिल गई है। ब्यास नदी उफान पर आ गई है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह खौफनाक मंजर है। हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई. क्षेत्र में लगातार बारिश के बीच कई घर भी बह गए हैं। शिमला के समरहिल में शिव मंदिर गिरने से 15 लोग दबे हैं