तूफान मेल न्यूज, मणिकर्ण। जिला कुल्लू की धार्मिक नगरी मणिकर्ण के जल्लूग्रां में भगवान नरसिंह के मंदिर में तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन हुआ। रविवार को इस आयोजन की पूर्णाहुति में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।

यह यज्ञ आपदा के बाद विश्व शांति के लिए आयोजित हुआ। भगवान नरसिंह व माता पार्वती यज्ञ में विराजमान रहे। इस दौरान सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने यहां शीश नवाजा। मंगलवार को माता पार्वती को धूप विधि से महिलाएं पूजा करेगी। इस पूजा में क्षेत्र की महिलाओं के अलावा इस क्षेत्र की विवाहित बेटियां भी माता की पूजा करने पहुंचेगी।