तूफान मेल न्यूज, शिमला।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही पर्यटकों सहित आम लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेशभर में 16 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बादल बरसेंगे।
वहीँ, प्रदेश में रविवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान आठ जिलों मंडी, शिमला, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू और सोलन में बाढ़ की चेतावनी दी गई है।
भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत पर्यटकों सहित आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों से नदी-नालों के किनारे ना जाने की सलाह दी गई है।