तूफान मेल न्यूज, मंडी।
हिमाचल प्रदेश में तबाही का मंजर थम नहीं रहा है। अब प्रदेश के जिला मंडी के नाचन क्षेत्र के चुनाहन में बादल फटने से चारों ओर तबाही का मंजर देखने को मिला। जिला में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए जिससे कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है। अचानक बादल फटने की घटना से लोग भी बुरी तरह से सहम गए और उन्हें अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा। घरों के आसपास पार्क गाड़ियां मलबे के साथ पानी में बह गईं। कई घरों के आंगन बह गए हैं। जिससे मकानों को खतरा पैदा हो गया है। वहीं, खेत मक्की-धान की फसलों सहित बह गए हैं। उधर, बल्ह के नागचला से डडोर तक फोरलेन व आसपास के क्षेत्र में जलभराव हो गया है। वहीं, धर्मपुर में सोन खड्ड ने तबाही मचाई है। मलबा व पानी दुकानों-घरों में घुस गया है। बिजली आपूर्ति व संचार सेवाएं ठप हो गई हैं। धर्मपुर और सरकाघाट का अन्य जिला से संपर्क कटा हुआ है। निर्माणाधीन एनएच जालंधर-मंडी वाया कोटली कई स्थानों पर पूरी तरह से बंद हो गया है।
अब प्रदेश के इस स्थान पर फटा बादल मची तबाही
