तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
मंडी पुलिस ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि नेशनल हाईवे पर 6 मील तथा 9 मील के पास मलबा पत्थर तथा चट्टानें गिरने के कारण बंद है । 6 मील में देर शाम अल्टो कार पर पत्थर गिरने से 6 साल के बच्चे की मौत हुई है व परिवार वाले गंभीर घायल है। बता दें एनएच रात से ही बंद है। मंडी – कुल्लू बाया कटौला दो स्थानों कांडी तथा चढ़ी नाला में पत्थर मलबा गिरने से बंद है। वहीं पंडोह से गोहर के बीच में गोहर से 5 किलोमीटर टिल्ली नामक स्थान पर भारी मलबा गिरने से यह सड़क भी बंद है। मंडी क्षेत्र में पिछले कल देर शाम से ही लगातार बारिश हो रही है, और भी सड़के बंद होने के समाचार आ रहे हैं।
-मंडी पुलिस.
मंडी जानें के सभी रास्ते बंद,न करें अनावश्यक यात्रा
