तूफान मेल न्यूज, बंजार।
देशहित में सर्वोच्च बलिदान करने वाले देश के वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा इस स्वतंत्रता दिवस ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

दिल्ली में शहीदों की याद में बनाए जा रहे अमृत वन की स्थापना के लिए देश के विभिन्न स्थानों से मिट्टी एकत्र कर दिल्ली भेजे जाने की योजना बनाई गई है। इसी कार्यक्रम के तहत आज बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने ग्राम पंचायत बलागाड़ के शिल्ह गाँव में पौधरोपन किया व अमृत वन के लिए मिट्टी एकत्र की।

इस कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, माहिला मंडल व युवक मण्डल भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान शिल्ह गाँव में तिरंगा यात्रा भी निकली गई। विधायक शौरी ने कहा कि देश हित में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य केंद्र की भाजपा सरकार ने किया है। समय समय पर इस तरह की महत्वकांक्षी योजनाएँ हमारे वीरों के लिए विनम्र श्रद्धांजलि हैं व देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है