तूफान मेल न्यूज, मंडी। आखिर कब तक छह मील कितने लोगों की जान लील लेगा। एनएचएआई व प्रशासन की लापरवाही से हर दिन इस स्थान पर बड़े हादसे हो रहे हैं।
चंडीगढ़ -मनाली मार्ग पर 6 मील के पास कार पर चट्टानी गिरने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत और 3 लोग घायल हैं।
ब्रेकिंग: एनएच चंडीगढ़-मनाली में फिर गिरी चट्टान बच्चे की मौत, 3 घायल
