तूफान मेल न्यूज, नाहन।
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के सिरमौरीताल में बादल फटने से बाढ़ में बहे एक घर के साथ लापता 5 परिवार सदस्यों में सभी 5 के शव बरामद गए हैं। जिसमें जीतो देवी (60) रजनी (30), नीतीश (7) के शव आज दलदल से बाहर निकाले गए हैं। जबकि बीते कल कुलदीप सिंह (62) व दीपिका (8) का शव निकाला गया था।
घटना के बाद से प्रशासन लगातार मौके पर है। SDM पांवटा व तहसीलदार ऋषभ शर्मा ग्रामीणों के साथ मौके पर बीते कल से डटे हुए हैं। वहीं, राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन के साथ ग्रामीण लोग भी भारी तादात में मौके पर हैं। इसके अलावा DC सिरमौर व विधायक सुखराम चौधरी, पूर्व विधायक किरनेश जंग व डॉ राजीव बिंदल भी मौके का दौरा कर चुके हैं।
बता दें कि बीते बुधवार शाम को क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण मालगी के जंगल में बादल फटने से सिरमौरीताल के गांव में तबाही मच गई। बादल फटने से कुलदीप सिंह के घर का नामोनिशान मिट गया, वहीं, परिवार के मुख्या सहित 5 सदस्य घर के साथ जमीदोज हो गए थे।
बताया जा रहा है कि अचानक बादल फटने से 3 घर उसकी चपेट में आ गए तथा कुलदीप के घर का नामोनिशान मिट गया। वहीं उसके परिवार के सदस्यों को भागने का मौका तक नहीं मिला। तेज बारिश होने से पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाइवे-707 राजबन से सतौन तक बंद हो गया। जिस कारण प्रशासन को मौके पर पहुंचने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाबजूद इसके पावटा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर राहत बचाव कार्य में पिछले लगभग 48 घण्टे से भी अधिक समय से डटे है।