तूफान मेल न्यूज, केलांग।
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल- स्पीति के गोंधला में पैराग्लाइडर क्रैश हो गया है। इस घटना में पायलट और 28 वर्षीय इजरायली टूरिस्ट घायल हो गए हैं। स्थानीये लोगों ने तुरंत एंबुलैंस को मौके पर बुलाकर दोनों घायलों को उपचार के लिए मनाली पहुंचाया हुआ है। इजरायली युवती की हलात गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लाहुल स्पीति के गोंधला में शुक्रवार दोपहर के बाद जब पैराग्लाईडिंग की जा रही थी तो उसी दौरान एक पैराग्लाईडर क्रैश हो गया है। हलांकि हादसे में जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने पायलट व यात्री को सुरक्षित बचा लिया हुआ है। पैराग्लाईडर गोंधला से कुछ दूरी पर ही पहुंचा था, जहां से अचानक क्रैश हो गया। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।
पैराग्लाइडर क्रैश इजरायली युवती सहित पायलेट घायल
