प्रेस क्लब कुल्लू प्रधान थे मुख्य अतिथि, कहा- लोकसंस्कृति के संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
देवल म्युज़िक क्रिएट्स द्वारा प्रस्तुत झूरी मेरी सा मज़ेदार’ आज प्रेस क्लब कुल्लू के सभागार
में हुई लांच हो गई है। इस दौरान प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने पोस्टर जारी करते हुए
कहा कि पहाड़ी गीतों पर आधारित एलबमों से लोकसंस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा मिलता है, इसलिए इनका प्रचार-प्रसार आवश्यक है। इस एलबम में सुन्दर कौशल तथा ऋषि राज सोनी के ने अपनी मधुर आवाज़ दी है जबकि देव नेगी मुख्य संगीतकार हैं । अभिनय की भूमिका में पूजा आर्या, सुंदर कौशल, रूबि रुबिना एवं नारायण, प्रवीना, राजेश , चित्रा ठाकुर तथा धीरज कश्यप नज़र आएंगे । ड़ी गीतों पर आधारित एलबमों से लोकसंस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा मिलता है, इसलिए इनका प्रचार-प्रसार आवश्यक है।इस एलबम में सुन्दर कौशल तथा ऋषि राज सोनी के ने अपनी मधुर आवाज़ दी है जबकि देव नेगी मुख्य संगीतकार हैं । अभिनय की भूमिका में पूजा आर्या, सुंदर कौशल, रूबि रुबिना एवं नारायण, प्रवीना, राजेश , चित्रा ठाकुर तथा धीरज कश्यप नज़र आएंगे ।