तूफान मेल न्यूज,कांगड़ा।
20 दिन पहले छुट्टी काट कर ड्यूटी पर लौटे हिमाचल प्रदेश का जवान मेघालय में शहीद हो गया है। जवान के शहीद होने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो मानो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
शहिद की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है पर मेरा शाहिद के माता-पिता पत्नी और तीन बेटियां शिक्षक शिक्षक कर रो रही है। हालांकि अभी शहीद की पार्थिव देव उनके पैतृक गांव नहीं पहुंच पाई है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि कल तक उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। बता दें कि शहीद विजय कुमार (41) पुत्र सागर सिंह कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अधीन पंचायत परगोड़ के रहने वाले थे।
विजय कुमार वर्ष 2002 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था और मेघालय में बतौर हवलदार तैनात था। 9 अगस्त को मेघालय में ड्यूटी के दौरान हाथियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
जवान अपने पीछे बीएसएफ से सेवानिवृत्त पिता सागर सिंह, माता स्वर्णा, पत्नी सुलक्षणा (37) व तीन बेटियां कुमकुम (15) शगुन (12) व सहज (4) को छोड़ गया है। वही जवान के निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
हिमाचल का जवान मेघालय में शहीद, 20 दिन पहले ही गया छुट्टी काट घर से गया था जवान
