काजा
स्पीति में 19 से 21 अगस्त तक चलने वाले तीन दिवसीय लादरचा मेले का शुभारंभ जनजातीय, बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी बतौर मुख्यातिथि के रूप में करेंगे। मंत्री जगत सिंह नेगी 18 अगस्त को ताबो पहुंचेंगे और रात्री ठहराव भी उनका ताबो में होगा। 19 अगस्त को सुबह 11 बजे जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी लादरचा मेले का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद वे शोभा यात्रा में शिरकत करेंगे और इसके बाद यहां सजी विभागों व समाज सेवी संस्थाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। इसके बाद मंत्री मोहदय लादरचा मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठाएंगे और शाम चार बजे वे रामपुर के लिए काजा से रवाना होंगे। लादरचा मेले के समापन अवसर पर मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह जी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। खबर की पुष्टि लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने की है।