तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
कुल्लू पुलिस ने किया 12 ग्राम हैरोईन/चिट्टा सहित नेपाली मूल का युवक गिरफ़्तार किया है।
थाना भुंतर की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूद पार्किंग समीप SBI बैंक भुंतर में गोपाल (22 वर्ष) पुत्र बल बहादूर निवासी सुरकेत डाकघर,तहसील व जिला जुमला, नेपाल हाल किरायेदार तेगुवेहड़ भून्तर ज़िला कुल्लू के कब्ज़ा से 12 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया है । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है ।
12 ग्राम चिट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
