तूफान मेल न्यूज, शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के ढल्ली मशोबरा बाइफ्रीकेशन के पास एक ट्रक पिकअप पर चढ़ गया। इस घटना में दो लोगों की मौत व दो घायल बताए जा रहे हैं। यह ट्रक कुफरी मार्ग से मशोबरा रोड पर चलती पिकअप पर बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक चालक और परिचालक को गंभीर चोटे आई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि इस घटना में दो लोगों की मौत की बताई जा रही है।
ब्रेकिंग: पिकअप पर चढ़ा बेकाबू ट्रक दो की मौत,दो घायल
