तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। जिला कुल्लू की खराहल घाटी के बिजली महादेव में रोपवे को लेकर जहां सरकार के द्वारा कारवाई की जा रही है। तो वही अब बिजली महादेव देवता के हरियानो के द्वारा इस रोपवे का विरोध किया जा रहा है। वहीं बिजली महादेव मंदिर कमेटी के द्वारा भी इस बारे प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा गया है और मांग रखी गई है कि देवता ने जो आदेश दिए हैं उसकी पालना की जाए। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में डीसी आशुतोष गर्ग के साथ बिजली महादेव मंदिर कमेटी मथाण के सदस्यों ने मुलाकात की। वही बिजली महादेव के कारदार विनेन्द्र सिंह जंबाल ने बताया कि बिजली महादेव देवता ने देव वाणी के माध्यम से रोपवे न लगाने के आदेश दिए हैं और इस बारे पहले भी जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा गया है। लेकिन उसके बाद भी सरकार के द्वारा इस कार्रवाई को किया जा रहा है। जिससे हरियानो में भी अब खास रोष है। कारदार विनेन्द्र सिंह जंबाल ने बताया कि इसी मुद्दे को लेकर बिजली महादेव मंदिर कमेटी के द्वारा जनरल हाउस भी बुलाया गया था और जनरल हाउस में भी देवता ने अपना आदेश साफ किया है कि यहां पर रोपवे की स्थापना नहीं होनी चाहिए। अब उन्होंने जनरल हाउस के सभी सदस्यों के निर्णय पर एक बार फिर से ज्ञापन प्रदेश सरकार को भेजा है क्योंकि पूरे इलाके में स्थानीय लोगों की मान्यता देवता पर है और देव आदेश की अनुपालना वह लोग नहीं कर सकते हैं। ऐसे में जो जरनल हाउस आयोजित हुआ है। उसमें सभी लोगों ने रोपवे का विरोध किया है और सरकार को भी अब जल्द से जल्द इस दिशा में ध्यान देना होगा।
सड़कों का विस्तार किया जाए
वही देवता बिजली महादेव के हारियान शिवनाथ ने बताया कि
यहां पर अगर सड़कों का विस्तार किया जाए तो भी लोगों को काफी आसानी होगी। रोपवे से ना तो स्थानीय लोगों को कोई फायदा होगा और ना ही देवता रोपवे चाहते हैं। अब सरकार के समक्ष सभी लोगों की मांग है कि देव आदेश की पालना करते हुए रोपवे को स्थगित किया जाए।
बिजली महादेव में न लगाया जाए रोपवे,मंदिर कमेटी ने डीसी आशुतोष को सौंपा ज्ञापन
