लायुल सुर संगम सोसायटी की सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने बांधा समा,
विधायक रवि ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
लायुल सुर संगम सोसायटी जिला लाहुल स्पीति द्वारा मंगलवार को सांस्कृतिक सध्या सम्मान समारोह का आयोजन देव सदन कुल्लू में किया गया। कार्यक्रम में विधायक लाहुल स्पीति ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान लाहुल स्पीति के कलाकारों को जहां मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया, वहीं संस्था द्वारा अबतक किए गए कार्यों को भी डाक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से इस दौरान मुख्यातिथि के समक्ष पेश किया गया।

लाहुल स्पीति के कलाकारों द्वारा इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती भी दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने लायुल सुर संगम सोसायटी द्वारा की जा रहे कार्यों को जहाँ सराह, वहीं लाहुल स्पीति के कलाकारों की जमकर तारिफ भी की। मुख्यातिथि रवि ठाकुर ने इस दौरान लायुल सुर संगम सोसायटी को 50 हजार रुपए की राशि देने का भी ऐलान किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लाहुल स्पीति की संस्कृति को संजोए रखने में उक्त सोसायटी अच्छा काम कर रही है और भविष्य में भी ऐसा काम सोसायटी करती रहेगी ऐसी उन्हें उम्मीद है।