तूफान मेल न्यूज, पतलीकूहल। पतलीकूहल थाना के अंतर्गत सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि एचपीएमसी के समीप ब्यास में किसी का शब फंसा हुआ । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर रवाना हुई और अग्निशमन विभाग की मदद से शव को अपने कब्जे में लिया । पतलीकूहल थाना के प्रभारी राजीव लखन पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक की पहचान सदरूल शेख गाँव रायपुर डाकघर राजारामपुर तहसील लालबाग थाना लालगोला जिल्ला मुरशीदावाग पशिचम बंगाल उम्र लगभग 30-35बर्ष के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि मृतक कवाड इकठ्ठा करने गया था पैर फिसलने से व्यास नदी मे गिर गया था । तीन चार सालों से युवक 15 मील में अपने जीजा के वहां रहता था । शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल ले जाया जा रहा है । पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।
2 दिन पहले ब्यास में बहे युवक का शव ब्यास से हुआ बरामद
