तूफान मेल न्यूज, चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में प्रधान सहित दो लोगों की मौत हो गई। चंबा के उपमंडल भरमौर में लिल्ह-प्रीणा संपर्क मार्ग पर बीती रात बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में चंबा की ग्राम पंचायत प्रीणा के प्रधान अजीत कुमार जबकि एक अन्य सवार था जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीँ, पुलिस चौकी गैहरा की टीम ने मौके पर पहुंचकर गहरी खाई से दोनों के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया है। आज शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।