Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, मनाली। जिला कुल्लू की ऊझी घाटी के दोहरा नाला में सोमवार को बैली ब्रिज को शुरू कर दिया गया और यहां से अब वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। वहीं इस बैली ब्रिज का शुभारंभ मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ के द्वारा किया गया। वैली ब्रिज के शुरू होने से अब घाटी की गाहर, कराड़सु, सोयल और तांदला पंचायत के लोगों को फायदा मिलेगा। वही अब लोग भी अपने कृषि व बागवानी उत्पाद आसानी से बाजार तक पहुंचा सकेंगे। स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि बीते दिनों जो बाढ़ आई थी। उसमें यह वैली ब्रिज बह गया था और लोगों का संपर्क भी कट गया था। ऐसे में लोगों ने प्रशासन व सरकार से भी वैली ब्रिज लगाने की मांग की थी। सरकार की ओर से तुरंत वैली ब्रिज लगाने का काम शुरू किया गया और अब इसका शुभारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 4 पंचायतों के हजारों लोगों को इसका सीधा फायदा होगा। क्योंकि पूरी घाटी में सेब का सीजन भी शुरू हो गया है। लेकिन पुल ना होने के चलते सेब मंडी तक नहीं पहुंच पा रहा था। इसके अलावा किसानों व बागवानों को भी अपने अन्य उत्पाद पीठ पर ढोकर मंडियों तक पहुंचाने पड़ रहे थे। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि आप उझि घाटी की अन्य सड़कों को खोलने का कार्य भी तेज गति से शुरू कर दिया गया है और आने वाले कुछ दिनों में सभी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी। इसके अलावा अन्य फसल मंडियों तक पहुंच सके। इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और प्रशासन के द्वारा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।