तूफान मेल न्यूज, रामपुर। हिमाचल की बेटी ने कनाडा में विश्व पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। मोनिका नेगी रामपुर बुशहर ननखड़ी क्षेत्र के अंतर्गत पनेल गांव की रहने वाली है। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला ज़िले के रामपुर बुशहर की मोनिका नेगी को कनाडा में विश्व पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की इस बेटी ने इस शानदार जीत से देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री ने मोनिका नेगी के सफल भविष्य की कामना की हैं। बता दें कि मोनिका ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। मोनिका नेगी आईटीबीपी में कार्यरत है।
हिमाचल की बेटी ने कनाडा में जीता सोना,सुक्खू ने दी बधाई
