तूफान मेल न्यूज, कुल्लू
जिला कुल्लू में बारिश व बाढ़ के कारण जहां काफी नुकसान हुआ है वहीं, कई लोगों की जान भी गई है। अब मौसम साफ होते ही ब्यास नदी में शव मिल रहे हैं। वीरवार को भी टोल प्लाजा डोहलू नाला में ब्यास नदी में एक पुरुष का शव बरामद हुआ है। जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 साल तक की है तथा शरीर मजबूत है। एसपी कुल्लू ने बताया कि शव को कुल्लू शव गृह में पहचान हेतु रखा गया है लेकिन अभी तक इस मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने अपील की है कि अगर किसी का का परिवार का सदस्य ब्यास नदी में आई बाढ़ के दौरान मनाली से लापता हुआ है तो क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आकर मृतक की पहचान करें। अधिक जानकारी के लिए अंवेषणधिकारी राजेंद्र सिंह पुलिस थाना पतलीकुहल के मोबाइल नंबर 9459002021 पर काल करके संपर्क करें।