तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बंजार विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने बाले राम सिंह मियां एपीएमसी के चेयरमैन बन गए हैं। आज सभी सदस्यों ने उपायुक्त कार्यालय में पहुंचे और सभी सदस्यों ने राम सिंह मियां पर सहमति जताई। उसके बाद डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने उन्हें नियुक्ति पत्र देकर बधाई दी। इसके बाद डीसी कार्यालय के बाहर सैंकड़ों समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया और बाद में राम सिंह मियां ने एपीएमसी कार्यालय जाकर अपना पदभार संभाला।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि एपीएमसी के माध्यम से किसान-बागबानों के लिए रोड़ मेप बनाया जाएगा और जो भी समस्याएं सामने होगी उनका निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर काम किया जाएगा तथा विपणन की स्थिती को सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू में भारी आपदा आई थी और इस आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार खासकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यहां स्वयं बैठकर राहत कार्य किया और सभी फंसे 75 हजार पर्यटकों को सुरक्षित निकाला। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता की है और सभी को फौरी राहत पहुंचाई है।