तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों जो प्राकृतिक आपदा आई है। उसमें करोड़ों रुपए की संपत्ति नष्ट हो गई है। इसके अलावा हिमाचल का पर्यटन कारोबार भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसे में केंद्र सरकार को हिमाचल में इस प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए। जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में जिला कुल्लू सहकारी संघ की बैठक में इस बात पर विशेष रूप से चर्चा की गई। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के चलते सड़के बुरी तरह से नष्ट हुई है और कुल्लू मनाली का पर्यटन कारोबार भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में अब केंद्र सरकार को भी सहकारी सभाओं का कर्ज माफ करने की दिशा में भी काम करना चाहिए।

पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय प्रदेश और केंद्र सरकार दोनो इस समय विशेष कार्य कर रही है ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके। पर्यटन उद्योग को भी काफी नुकसान हुआ है ऐसे में सड़कों की मरम्मत तेज की जानी चाहिए। कई जगहों पर अभी भी ग्रामीण इलाकों का संपर्क कटा हुआ है और लोग अपनी जान खतरे में डालकर नदी नालों को पार कर रहे हैं। ऐसे ग्रामीण इलाको में नदी नालों पर अस्थाई पुल की भी व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। वहीं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि सीएम रिलीफ फंड बेबी जिला सहकारी संघ के द्वारा ₹51000 की राशि दी जाएगी। इसके अलावा किसानों और बागवानों की फसलों के नुकसान का भी जल्द से जल्द आकलन किया जाना चाहिए। ताकि किसानों को उचित राहत राशि मिल सके