तूफान मेल न्यूज, नाहन। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक सड़क दुर्घटना पेश आई है। यहां धारटीधार के ठाकर गवाना में एक बाइक के खड्ड में गिरने से उस पर सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 31 वर्षीय विनीत कुमार निवासी बाड़थल मधाना के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार विनीत घर से बाइक लेकर अपनी ससुराल कुडला खरक की जा रहा था। ठाकर गवाना के समीप खाले को पार करते समय वह बाइक से संतुलन खो बैठा और बाइक समेत खड्ड में जा गिरा।
पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। रसूचना मिलते ही रेणुकाजी पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुट गई। एसएचओ रंजीत राणा ने हादसे की पुष्टि की है