Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जल प्रलय के बाद लोगों के जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला कुल्लू की लगघाटी के रुजग में 24 घन्टे के अंदर क्षेत्र को जोड़ने के लिए वैली ब्रिज का निर्माण किया गया है। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर आज वहां शुभारंभ करने स्वयं पहुंचे और उन्होंने विभाग के अधिकारियों की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों की नगदी फसल खेतों में फंस गई थी और यहां पर सड़क मार्ग खराब हो गया था,इसलिए लोगों को सुविधा देने के लिए
यहां 24 घन्टे के अंदर वैली ब्रिज का निर्माण किया गया ताकि क्षेत्र का संपर्क जिला मुख्यालय से जुड़ सके और नगदी फसल मार्किट तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि यह विभाग के काबिल अधिकारियों की बजह से संभव हो सका है। गौर रहे कि भारी बाढ़ के कारण यहां सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया था तथा मानगढ़,माषणा, डूंगरी गाहर व फलाहन का संपर्क टूट गया था।