तूफान मेल न्यूज, मनाली। पर्यटन नगरी मनाली को सुंदर बनाने के लिए मनुष्य ने वेशक अथक प्रयास किए हो,लेकिन प्रकृति के आगे सब बेकार है। पहले आलू ग्राउंड बह गया,पलचान से लेकर कुल्लू तक तबाही ही तबाही। अब बस मनाली के प्रवेश द्वार में मनाली मॉल जाने के लिए बनाया गया सुंदर गेट जो पर्यटकों व आम लोगों का स्वागत कर रहा था वह भी बंद हो गया। भूस्खलन के साथ एक बड़ी चट्टान आ गई और गेट के आगे स्थापित हो गई। यूं मानों की प्राकृतिक आपदा यह कह रही है कि लो अब कर लो मनाली में पर्यटकों का स्वागत। लिहाजा चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। 9 व 10 जुलाई को जो जल प्रलय आई उससे उभरने का मौका ही नहीं मिल रहा है। तबाही अभी भी बदस्तूर जारी है। अब देखना यह है कि प्रकृति इंसान को कितना और सबक सिखाती है।
लो कर लो अब मनाली में पर्यटकों का स्वागत
